16 अप्रैल 1853 में जब मुंबई में पहली बार ट्रेन चली थी, उस दिन के बाद ऐसा पहली बार होगा कि लोकल ट्रेन हो या लंबी दूरी की ट्रेनें, इन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस बात को लेकर चर्चा हो सकती है कि इमरजेंसी में ऐसा हुआ, या किसी और दिन ऐसा हुआ, लेकिन घोषित करके लगातार एक सप्ताह तक ट्रेनों को बंद करने का काम 167 सालों में पहली बार हो रहा है। रेलवे की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि आदेश में फेरबदल नहीं हुआ, तो 31 मार्च तक एक भी लोकल या लंबी दूरी की ट्रेन नहीं चलेगी
167 सालों में पहली बार ऐसा हुआ