फडणवीस सरकार के राज में हुए सिडको के काम पर कैग ने उठाई उंगली
सार्वजनिक उपक्रमों पर कैग की रिपोर्ट में सिडको के तहत भाजपा शासन के दौरान हुए 2,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने की बात सामने आई है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कैग की दो रिपोटर्स विधानसभा में पेश कीं। एक रिपोर्ट राजस्व से संबंधित है और दूसरी सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित है। ये विकास कार्य नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट और नेरुल- उरण रेलवे परियोजना से जुड़े हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये दोनों परियोजनाएं 50 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की हैं। इसके बावजूद इन दोनों परियोजनाओं के टेंडर राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित ही नहीं किए गए। इतना ही नहीं, 890 करोड़ रुपये के काम अनुभवहीन ठेकेदार कंपनियों को दिए गए। कैग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि करीब 430 करोड़ रुपये लागत वाले 10 विकास कार्यों में कई दिशानिर्देशों का उल्लघन किया गया है। कैग रिपोर्ट के मुताविक, नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट और नेरुल-उरण रेलवे परियोजना से जुड़े 70 करोड़ रुपये के काम बिना टेंडर मंगाए ही दे दिए गए। दोनों परियोजनाओं के तकनीकी मूल्यांकन में भी काफी गड़बड़ियां पाई गईं हैं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पैकेज 3 और पैकेज 4 के लिए सिर्फ दो ही कंपनियों ने टेंडर भरे और दोनों को एक एक पैकेज का काम दे दिया गया। कैग ने कहा कि इस टेंडर प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा के नियम का पालन नहीं किया गया।