2,000 करोड़ के काम में घोटाला'

फडणवीस सरकार के राज में हुए सिडको के काम पर कैग ने उठाई उंगली


सार्वजनिक उपक्रमों पर कैग की रिपोर्ट में सिडको के तहत भाजपा शासन के दौरान हुए 2,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने की बात सामने आई है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कैग की दो रिपोटर्स विधानसभा में पेश कीं। एक रिपोर्ट राजस्व से संबंधित है और दूसरी सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित है। ये विकास कार्य नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट और नेरुल- उरण रेलवे परियोजना से जुड़े हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये दोनों परियोजनाएं 50 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की हैं। इसके बावजूद इन दोनों परियोजनाओं के टेंडर राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित ही नहीं किए गए। इतना ही नहीं, 890 करोड़ रुपये के काम अनुभवहीन ठेकेदार कंपनियों को दिए गए। कैग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि करीब 430 करोड़ रुपये लागत वाले 10 विकास कार्यों में कई दिशानिर्देशों का उल्लघन किया गया है। कैग रिपोर्ट के मुताविक, नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट और नेरुल-उरण रेलवे परियोजना से जुड़े 70 करोड़ रुपये के काम बिना टेंडर मंगाए ही दे दिए गए। दोनों परियोजनाओं के तकनीकी मूल्यांकन में भी काफी गड़बड़ियां पाई गईं हैं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पैकेज 3 और पैकेज 4 के लिए सिर्फ दो ही कंपनियों ने टेंडर भरे और दोनों को एक एक पैकेज का काम दे दिया गया। कैग ने कहा कि इस टेंडर प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा के नियम का पालन नहीं किया गया।


Popular posts
ट्रेनें रद्द: जो अटक गए, वे लटक गए
Image
कोरोना वायरस : 18 दिनों बाद कनिका कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब क्या हुआ
Image
दीया जलाने के साथ कुछ लोगों ने फोड़े पटाखे, भड़कीं सोनम कपूर बोलीं- क्या ये दिवाली लग रही है
कोरोना से बचाने को भीड़ हटाने गई पुलिस, 20 लोगों ने चाकू-डंडों से कर दिया हमला
Image
21 मार्च 2020 : बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के सीधे संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे। 22 मार्च 2020 : कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों का पता चला, सभी की कोरोना टेस्ट करवाया गया। बाद में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 23 मार्च 2020 : कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं। 23 मार्च 2020 : सिंगर कनिका कपूर की सेहत में कोई सुधार नहीं, दूसरी जांच रिपोर्ट में सामने आई वायरल लोड ज्यादा होने की बात। 25 मार्च 2020 : कनिका कपूर का मंगलवार रात को तीसरी बार कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ और तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 29 मार्च 2020 : कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर की चौथी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव लेकिन सेहत में हुआ थोड़ा सुधार। 31 मार्च 2020 : कनिका कपूर का ठीक हुआ सर्दी, जुखाम और बुखार लेकिन बॉडी में कोरोना अभी भी मौजूद। 1 अप्रैल 2020 : एक बार पुनःपॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कनिका के इलाज के साथ ही उसके खानपान में बदलाव किया। उसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खानपान की चीजें दी गई। भोजन में विटामिन, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ाई। 4 अप्रैल 2020 : पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव। कनिका की सेहत में लगातार सुधार अब बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण नहीं। 6 अप्रैल 2020 : कनिका कपूर की कोरोना जांच की छठी रिपेार्ट भी नेगेटिव आई। अस्पताल से मिली छुट्टी। 14 दिनों तक अपने घर में रहेंगी क्वारंटाइन।