मुंबई: रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस से प्रभावित एक और मरीज की मौत हो गई। मृतक की पत्नी में भी बीमारी की पुष्टि हुई है। ताज्जुब की बात यह है कि इस जिस मरीज की मौत हुई है, उसकी इंटरनैशनल ट्रेवल की हिस्ट्री नहीं है। हाल ही में वह गुजरात गया था। इस नए मौत के मामले के साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2 हो गई और ये दोनों मौतें मुंबई से हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 63 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत के कुछ ही घण्टों बाद उसकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसे फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मरीज को 19 मार्च को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मरीज की मौत हो गई। बीएमसी कोरोना वायरस की प्रोटॉकल ऑफिसर डॉ दक्षा शाह ने बताया कि मरीज को शुगर और हाईसी ब्लड प्रेशर के साथ दिल की भी बीमारी थी। मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट बीमारी थी। मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ही हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी थी और रविवार को टेस्टिंग में मरीज की पत्नी भी पॉजिटिव आई है। इस मामले में 4 और क्लोज कॉन्टैक्ट को ट्रेस किया गया है और उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए दे दिया गया है।
पति की मौत के बाद पत्नी भी पॉजिटिव
• Sanjha Lokswami